Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद डिस्कॉम मुख्यालय में हाई अलर्ट, सीपीसी विंग के सभी कर्मचारी होम क्वारेंटाइन

प्रबन्ध निदेशक ने की प्रभावित कर्मचारी से बात, कहा डिस्कॉम आपके साथ


अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम मुख्यालय की सीपीसी विंग में संविदा कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद डिस्कॉम में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। डिस्कॉम में आज कर्मचारियों की स्क्रीनिंग के साथ ही प्रभावित विंग के सभी कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यालय सहित सभी कार्यालयों में कोरोना सुरक्षा इंतजाम और कड़े किए जा रहे हैं। प्रबन्ध निदेशक ने भी कोरोना पीड़ित कर्मचारी से फोन पर बात कर कहा कि आप घबराना मत, डिस्कॉम आपके साथ है।


प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय की सीपीसी विंग में एक संविदाकर्मी के कोरोना पॉजीटिव घोषित किए जाने के बाद मुख्यालय में हाई अलर्ट घोषित किया गया। निगम ने आज चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाकर 72 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराई। सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही सीपीसी विंग के 16 कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। कर्मचारियों से कहा गया है कि कोरोना से संबंधित सावधानियों का विशेष ध्यान रखें।


उन्होंने बताया कि मुख्यालय सहित डिस्कॉम के सभी कार्यालयों में लॉकडाउन के साथ ही सख्ती से कोरोना से संबंधित सावधानियां बरती जा रही थी। कार्यालयों में आने वाले सभी कर्मचारियों तथा आगंतुकों का टेम्परेचर मापा जा रहा है। कार्यालयाें को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के निर्देश दिए गए है। सीपीसी विंग तथा आसपास के कई कार्यालयों को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश भी दिए गए है।


प्रबन्ध निदेशक ने पीड़ित कर्मचारी से बात


डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने कर्मचारी के पॉजीटिव मिलने की जानकारी आने के साथ ही उससे फोन पर बात की। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि आप घबराना मत पूरा डिस्कॉम आपके साथ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ