Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना मरीजों को दें नैतिक सपोर्ट : शर्मा

जिला कलेक्टर ने की आमजन से अपील


अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अजमेर जिले के लोगों से कोरोना मरीजों को नैतिक सपोर्ट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम कोरोना पीड़ितों को अपराधी जैसा महसूस कराने के बजाए उसका साथ दें। उनसे कहें कि आप जल्दी ठीक होकर आओगे।


जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आज यह अपील जारी की। उन्होंने कहा कि मैं आज समाज के सभी लोगों से एक अपील करना चाहता हूं कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को सबके नैतिक सहयोग की आवश्यकता है। ऎसे में उनके साथ संवेदनशीलता से व्यवहार किया जाना चाहिए। साथ ही जब भी कभी किसी व्यक्ति या पड़ोसी को क्वारोटाइन या आइसोलेशन के लिए ले जाया जा रहा हो ऎसी स्थिति में उसकी वीडियोग्राफी करके आपराधिक बोध जैसा अनुभव कराने का प्रयास ना करें। इस परिस्थिति में अपने घर के दरवाजे से, बालकनी से या छत से आवाज लगाकर, हाथ उठाकर उनका उत्साह बढ़ाएं। उनसे मोबाइल अथवा अन्य माध्यम से संवाद स्थापित कर जल्द ही ठीक होने तथा पूर्ववत सामान्य जीवन आरम्भ करने के संबंध में वार्तालाप करनी चाहिए। उनसे कहें कि आप जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच में फिर से पहले जैसी जिंदगी शुरू करेंगे। उनके जल्द ठीक होकर घर वापसी के लिए शुभकामनाएं दें।


उन्होंने कहा कि हम कोरोना मरीजों की इज्जत करें। उनके लिए प्रार्थना करें। उन्हें अच्छा पड़ोसी व मित्र होने का एहसास कराएं। हम उन्हें गेट वैल सून कहें जिससे वह अंदर से मजबूत होकर सबके साथ फिर से जुड़े। ऎसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा साथ ही आपको भी शांति प्राप्त होगी क्योंकि इस स्थान पर हम में से कोई भी हो सकता है।


उन्होंने कहा कि बीमारी दवा से कम और मनोबल से ज्यादा ठीक होती है। एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाएं। ईश्वर से प्रार्थना करें सभी का मंगल हो। सभी स्वस्थ रहें। सबके जीवन में प्रेम और शांति की स्थापना हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ