जिला कलेक्टर ने दिलाई कलेक्ट्रेट परिसर के कार्मिकों को शपथ
अजमेर। कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने के अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में शपथ दिलाई गई। जिला स्तरीय शपथ कार्यक्रम में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत कार्मिकों को शपथ दिलाई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी कार्मिकों ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी ऎडवायजरी एवं दिशा निर्देशों की पालना करने, कोरोना से घबराये बिना निर्भिक होकर सभी सावधानियां जैसे एक-दूसरे से दो गज की दूरी, बिना मास्क के बाहर नही निकलना, बार-बार साबुन से हाथ धोना तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना की पूर्ण पालना करने की शपथ ली। साथ ही कोरोना वायरस के रोगी और जरूरतमंदो की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।
उन्होंने बताया कि शपथ के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना की गई। समस्त व्यक्तियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शपथ ली। मौंके पर कार्मिकों ने मुंह एवं नाक को पूरी तरह से मास्क द्वारा ढका गया। इसके साथ ही कार्मिकों एवं उपस्थित नागरिकों को फेस मास्क का वितरण भी किया गया।
उन्होंने बताया कि शपथ के माध्यम से कोरोना के प्रति सावधान करने के साथ-साथ ऑनलाईन सम्पर्क करके भी व्यक्तियों को जागरूक किया गया। अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अपने सम्पर्क के व्यक्तियों से वीडियो कॉल, चैट एवं अन्य माध्यमों से ऑनलाईन सम्पर्क किया।
0 टिप्पणियाँ