Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान : सेंड आर्टिस्ट एवं नगाड़ा वादक ने किया जागरूक

पुलिस विभाग ने निकाली रैली


अजमेर। कोरोना के प्रति जागरूकता के विशेष अभियान में पुष्कर उपखण्ड क्षेत्र के विद्यार्थियों ने डिजिटली चित्र प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। साथ ही स्थानीय सेंड आर्टिस्ट अजय रावत, नगाड़ा वादक नाथूलाल सौलंकी ने भी अपनी कला के माध्यम से आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया।


उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए आगामी 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत बुधवार को डिजिटली चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों के 2 समूह बनाए गए थे। प्रथम समूह में कक्षा 6 से 8 एवं द्वितीय समूह में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए।


उन्होंने बताया कि ब्रह्मा मंदिर पर सुप्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी ने नगाड़ा बजाकर संदेश दिया। सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने शानदार रेत की कलाकृति बनाकर कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने पुलिस तथा कोरोना योद्धाओ के कार्यों के आधार पर कलाकृति बनाई। इसके अलावा अन्य बाल एवं युवा कलाकारों ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वेच्छा से भी अपनी कलाकृतियां बनाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया।


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रशासन, पुलिस और पुलिस मित्र टीम ने कोरोना महामारी से सर्तक रहने के लिए नगरपालिका क्षेत्र पुष्कर में जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। इस दौरान एडिशनल एसपी, सीओ ग्रामीण अजमेर तहसीलदार पुष्कर, नायब तहसीलदार पुष्कर, सीआई पुष्कर एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पुष्कर के द्वारा आमजन को कोरोना से बचाव हेतु सतर्क किया एवम पेम्पलेट्स का वितरण किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ