अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रविवार को उनकी महाना छठी लाकडाऊन नियमों की पालना करते हुए शिद्दत के साथ रस्मीतौर पर मनाई गई।
वैश्विक महामारी कोरोना में आमजन के लिए दरगाह बंद होने के कारण जायरीन दरगाह के बाहर खड़े रहकर दुआ में शरीक हुए। खादिम समुदाय ने दरगाह स्थित आहाता-ए-नूर में छठी की रस्मों को पूरा किया तथा मुल्क में अमनोअमान एवं खुशहाली के साथ कोरोना मुक्ति के लिए दुआ की।
0 टिप्पणियाँ