पशुपालक वैज्ञानिक विधि से कर सकेंगे दुग्ध उत्पादन
30 गायों की होगी डेयरी यूनिट
अजमेर । जिले में वैज्ञानिक विधि से पशुपालन कर दुग्ध उत्पादन करने के लिए कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत पात्र पशुपालकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अजय अरोड़ा ने बताया कि जिले के पशुपालकों, गोपालकों, कृषकों, युवाओं एवं महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाकर आर्थिक रूप से सुदृढ करने के लिए कामधेनु डेयरी योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इस योजना के अंतर्गत पशुपालन विभाग की प्रजनन नीति के अनुसार उपलब्ध दुधारू देशी गोवंश का संवर्धन किया जाता है। उन्नत गोवंश से पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी होती है। वैज्ञानिक विधि एवं आधुनिक मशीनों के माध्यम से स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद दुग्ध उत्पादन को कामधेनु डेयरी योजना के माध्यम से बढावा दिया जाता है। इससे पशुपालकों में डेयरी संचालन एवं उसके प्रबंधन के कौशल विकसित किये जाते हैं।
उन्होने बताया कि गोपालन विभाग द्वारा कामधेनु डेयरी योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इस योजना ने उच्च दुग्ध उत्पादक क्षमता वाली एक ही नस्ल की 30 देशी गायों की डेयरी ईकाई व्यक्तिगत लाभार्थी द्वारा 2 चरणों मे स्थापित की जाएगी। डेयरी स्थापित करने के लिए आधारभूत संरचना, पर्याप्त स्थान एवं हरा चारा उत्पादन के लिए बैंक के बंधन योग्य न्यूनतम एक एकड़ भूमि स्वयं अथवा परिवार के स्वामित्व की होनी चाहिए। कामधेनु डेयरी योजना का आवेदन पत्र एवं विस्तृत दिशा निर्देश गोपालन विभाग राजस्थान की वेबसाईट पर उपलब्ध है। भरे हुए आवेदन पत्र पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में 30 जून तक जमा करवाये जा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ