Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में नरेगा कार्यो का आकस्मिक सघन जांच

जिला कलक्टर ने 18 जांच टीमों को किया हरी झण्डी दिखाकर रवाना


कुल 150 निरीक्षण दलों ने 594 कार्यों का किया निरीक्षण


11 कनिष्ठ अभियंता, 41 ग्राम सेवकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों तथा 37 मेटों को दिए नोटिस


जिला कलक्टर ने भी जांचे नरेगा कार्य, मांगलियावास में किया श्रमदान


अजमेर। जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने शुक्रवार को महात्मा गांधी नरेगा के कार्यो के निरीक्षण के लिए सघन आकस्मिक जांच के लिए जिला स्तरीय 18 टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला कलक्टर ने नरेगा कार्यों की जांच के दौरान मांगलियावास में श्रमदान किया। जिले में 150 कुल निरीक्षण दलों ने 594 नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। कार्य के प्रति उदासीनता पाए जाने पर 11 कनिष्ठ अभियंताओं, 41 ग्राम सेवकों अथवा ग्राम रोजगार सहायकों तथा 37 मेटों को नोटिस जारी किए गए।


जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि आज पूरे जिले में प्रगतिरत महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों का एक साथ आकस्मिक सघन निरीक्षण किया गया। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के नेतृत्व में दलों का गठन किया गया। इस दलों को अल सुबह जिला परिषद् से जिला कलक्टर श्री शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। अधिकारियों को रेण्डम बैस पर जांच के लिए ग्राम पंचायत एवं कार्य का विवरण सीलबन्द लिफाफों में दिया गया। इनके अनुसार सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकरी श्री मुरारी लाल वर्मा भी उपस्थित रहे।


जिला कलेक्टर ने नरेगा साईट पर निरीक्षण के दौरान किया श्रमदान


जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मांगलियावास में महात्मा गांधी नरेगा के प्रगतिरत कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शर्मा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा एवं अधिशासी अभियंता कबीर अख्तर ने श्रमदान किया।


जिला कलेक्टर शर्मा ने मांगलियावास में नए तालाब की पाल के सुदृढ़ीकरण तथा दौलत खेड़ा की मोड़ी नाड़ी की खुदाई के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन सहित कोरोना महामारी सम्बन्धित दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किया। मेडिकल किट, छाया, पानी की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जिला कलक्टर ने मांगलियावास में नए तालाब की पाल के सुदृढ़ीकरण के कार्य के निरीक्षण के दौरान श्रमदान किया। उन्होंने गेंती से खुदाई की। उनके साथ जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा ने फावड़े से मिट्टी हटाई तथा अधिशासी अभियन्ता श्री कबीर अख्तर ने मिट्टी को तगारी में भरा।


सघन जांच में 16 कार्य मिले असंतोषप्रद


जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 150 दलों ने 594 महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। जांच के उपरांत 16 कार्य संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर 11 कनिष्ठ अभियंताओं, 41 ग्राम सेवकों अथवा ग्राम रोजगार सहायकों तथा 37 मेटों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिला स्तरीय 18 दलों द्वारा 76 निरीक्षण किए गए। इसमें 3 कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए। इस पर कार्यवाही करते हुए 3 कनिष्ठ अभियंताओं, 2 ग्रामसेवकों एवं 2 मेटों को नोटिस जारी किए गए।


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पंचायत समिति स्तर पर भी दल गठित किए गए। इनके द्वारा भी कार्यों का निरीक्षण किया गया। पंचायत समिति अरांई में 11 दलों द्वारा 38 कार्यों के निरीक्षण में 3 कार्य सही नहीं पाए जाने पर 3 कनिष्ठ अभियंताओं एवं 3 मेटों को नोटिस जारी किए गए। भिनाय पंचायत समिति में 17 निरीक्षण दलों ने 60 कार्य देखे। इनमें से 4 कार्य नियमानुसार नहीं पाए जाने पर एक ग्राम सेवक एवं 3 मेटों को नोटिस जारी किए गए। पीसांगन पंचायत समिति में 18 दलों द्वारा 77 कार्यों का निरीक्षण किया गया। इनमें से 2 कार्य सहीं नहीं होने पर संबंधित मेटों को नोटिस जारी किए गए। पंचायत समिति मसूदा में 15 दलों ने 68 कार्य देंखे। कार्यों की जांच के उपरांत 28 ग्राम सेवकों तथा 18 मेटों को नोटिस दिए गए। श्रीनगर पंचायत समिति के 15 जांच दलों ने 66 कार्यों का निरीक्षण किया। यहां 5 कनिष्ठ अभियंताओं, 10 ग्राम सेवकों तथा 9 मेटों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसी प्रकार पंचायत समिति जवाजा के 14 दलों ने 56, केकडी के 15 दलों ने 56, किशनगढ के 17 दलों ने 58 तथा सरवाड़ के 10 दलों ने 39 कार्यों के निरीक्षण किए। यहां स्थिति संतोषप्रद पायी गयी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ