आमजन को करेंगे जागरूक
अजमेर। कोरोना महामारी का सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वयसेवी संस्थाएं भी आगे आकर अपना दायित्व पूरा कर रही है । लायंस क्लब पृथ्वीराज का जन जागरुकता रथ आमजन को कोरोना बचाव का संदेश देगा । उक्त उदगार जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने लायंस क्लब पृथ्वीराज द्वारा कोरोना जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहे । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा, क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया, प्रांतीय सभापति बेटी बचाओ लायन आभा गांधी भी मौजूद थे । लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 के प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस रथ में लगे माइक से प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी उपायों को जीवन में अपनाने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संदेश दिया जाएगा । साथ ही पोस्टर बेनर के माध्यम से कोरोना बचाव के लिए समझाया जायेगा । कार्यक्रम संयोजक लायन राजेश जादम ने बताया कि कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगो को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया जा रहा है । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली के अनुसार लॉकडाउन में लगातार छूट के बाद आरम्भ हुई व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों के कारण संक्रमण का खतरा बढ रहा है। इसलिए नागरिकों को कोरोना के प्रति लापरवाही न बरतते हुए बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है । रथ शहर के विभिन्न इलाकों, व्यावसायिक स्थानों, बाजारों, रहवासी कॉलोनियों, अन्य स्थानों पर घूम घूम कर संदेश देंगे।
0 टिप्पणियाँ