अजमेर। जीवनदीप कॉलोनी विकास समित वैशालीनगर अजमेर की ओर से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। सामिती के सचिव एम टी वाधवणी ने बताया बैठक में सर्व प्रथम सामिती के अध्यक्ष के स्वर्गवास पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में सामिती की नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जो इस प्रकार है :-
संरक्षक हरीश होतचंदानी, अध्यक्ष शिवकुमार संगतनी, सचिव एम टी वाधवणी, कोषाध्यक्ष आशा पर्चवानी
कार्यकारी समिति :- डॉ.आर के विजयवर्गीय, नारायण नदवानी, जयकिशन अडवाणी, दया भागचंदनी, कमल आसवाणी, मंघाराम वतवानी, कन्हयालाल संगतनी सामिती के चुनाव के बाद कॉलोनी के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। अंत में कोषाध्यक्ष आशा पर्चवानी ने सभी को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ