जयपुर। कोरोना की लड़ाई में मीडियाकर्मियों का साथ देने के लिए अब कारपोरेट्स भी आगे आया है। हीरो मोटोकार्प ग्रुप की ओर से जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऒफ राजस्थान (जार) को सर्जिकल मास्क व सेनेटाइजर भेंट किए। हीरो मोटर्स के वीरेन्द्र सिंह ने जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव संजय सैनी सचिव भाग सिंह जयपुर जिला अध्यक्ष विकास शर्मा को तीन हजार सर्जिकल मास्क और तीन सौ सेनेटाइजर की 100 ml की शीशी दी। यह सामग्री राजस्थान में जार के सदस्यों को वितरित की जाएगी। इस मौके पर कोरोना वारियर्स की सहायता में जुटी संस्था राबिनहुड आर्मी के सदस्य भी मौजूद थे। वीरेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमणकाल में हीरो मोटोकार्प की ओर से किए गए समाजसेवा के कार्यों की जानकारी दी।
जार के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी ने बताया कि अभी तक जार ने प्रदेश भर में राज्यपाल की ओऱ से भेजे गए चार हजार मास्क व एक हजार साबुन की टिकिया का वितरण जयपुर मीडिया प्रतिनिधियों को वितरण किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को दैनिक नवज्योिति, राष्ट्रदूत, जी मीडिया के मीडिया प्रतिनिधियों को मास्क, साबुन की टिकिया वितरित की गई।
0 टिप्पणियाँ