Ticker

6/recent/ticker-posts

जाने-माने रंगकर्मी एवं सिंधी भाषा के विद्वान हरीश देवनानी का किया सम्मान

जोधपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच के मुख्य प्रबंधक जी डी देवनानी उर्फ हरीश देवनानी, मुख्य प्रबंधक का एक सादे समारोह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा के सहायक महाप्रबंधक ब्रह्मानंद ने कहा कि हमें इस संकट के समय में भी अपनी सेवाओं के स्तर को बनाए रखना है वह कस्टमर को हम जितनी सेवाएं दे सकें हमें अपनी सेवाएं देनी है और उसी स्तर को बनाए रखना है इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं के अधिकारी और शाखा के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।


इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न साथियों ने कहा कि घनश्याम दास देवनानी का व्यवहार उनका बैंक के प्रति कर्तव्य सदैव याद रखा जाएगा उन्होंने अपने 38 वर्ष की सेवा के दरमियान कस्टमर के हित को प्राथमिकता से ध्यान में रखा है इस अवसर पर देवनानी का बैंक की तरफ से सम्मान किया गया । वहीं शाखा की तरफ से शाखा के सदस्यों ने उन्हें सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल औड़ाकर इनका सम्मान किया इस अवसर पर घनश्यामदास देवनानी के परिवार जन इनके मित्र और क्योंकि देवनानी एक बैंक अधिकारी के साथ-साथ एक वरिष्ठ रंगकर्मी भी है तो शहर के साहित्यकार और रंगकर्मी मित्र भी उपस्थित थे उन्होंने इस अवसर पर देवनानी को भावभीनी विदाई देते हुए उनके कामों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।


जाने-माने प्रख्यात कवि दिनेश सिंदल के संयोजन में आयोजित इस विदाई समारोह में पूर्व सहायक महाप्रबंधक सुरेश गौड़ , पूर्व मुख्य प्रबंधक के के जोशी एवं रमेश पुरोहित ने अपने विचार प्रकट किए और देवनानी द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । इस मौके पर स्टाफ के कई सदस्यों ने अपने विचार रखें जिनमें मुख्य रूप से यूनियन के नेता हनुमान विश्नोई, रमेश चंद राठी, प्रबंधक नेहा जैन, अनुसूया गहलोत , महेन्द्र भाटी, वरिष्ठ प्रबंधक दिव्या गोयल, अशोक दवे के अतिरिक्त देवनानी के पुत्र सी ए भानु देवनानी, धर्मपत्नी रश्मि देवनानी की अतिरिक्त स्टाफ सदस्यों जीवनराम करवा, छवि महेश्वरी, श्वेता जाखड़, नीतू राजपुरोहित, दिनेश सोलंकी पदमा समतानी, सुनील श्रीवास्तव आदि ने देवनानी से संबंधित बातों का जिक्र किया इस मौके पर राजस्थान अंचल के महाप्रबंधक मोहनोत का पत्र पढ़कर सुनाया गया, साथ ही क्षेत्रीय प्रमुख सुरेश बुनटोलिया द्वारा जारी प्रमाण पत्र का भी वाचन किया गया। 


इसके अतिरिक्त पूर्व महाप्रबंधक टीवी लक्ष्मीनारायणन तथा यूनियन नेता भूराराम थालोड द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया गया । इस मौके पर श्री हरीश देवनानी ने अपनी रंग यात्रा के जरिए नाटकों का जिक्र किया, साथ ही सिंधी भाषा को कैसे बचाए रखना है इस बारे में किए गए कार्यों की जानकारी दी और भविष्य में इस क्षेत्र में उनकी क्या योजना है इसका भी जिक्र किया ।


इस मौके पर साख तौर पर पधारे रंगकर्मी सिन्धी कल्चरल सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक कृपलानी ने देवनानी की रंग यात्रा का जिक्र किया। अन्त मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए माल्यार्पण किया गया।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


AJMER MUSKAN NEWS 


http://www.youtube.com/c/AJMERMUSKANNEWS


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ