Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्मी और मानसून के मद्देनजर अलर्ट पर रहें अधिकारी : कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक


पेयजल, विद्युत आपूर्ति और चिकित्सा विभागों पर रहा जोर, कहा आमजन को दें राहत


अजमेर। जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि गर्मी और आगामी दिनों में मानसून की संभावना को देखते हुए सभी विभागों के अधिकारी अलर्ट पर रहें। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू जल आपूर्ति और निर्बाध विद्युत आपूर्ति हमारी प्राथमिकता है। जलदाय और विद्युत विभाग इसके लिए पूरी तैयारी रखें। चिकित्सा विभाग मौसमी बीमारियों को लेकर सभी स्तर के चिकित्सालयों में दवा एवं जांच की पूरी व्यवस्था रखे। प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के लिए उद्योग, रीको एवं श्रम विभाग मिलकर काम करेंगे।


जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आज शाम कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू जल आपूर्ति रखे। सभी जगह निर्धारित समय में आपूर्ति की जाए। कहीं पर भी गंदे पानी की आपूर्ति नहीं हो। अधिकारी फील्ड में रहकर काम करे और पानी की गुणवता पर विशेष ध्यान दें।


उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि रखरखाव का कार्य पूरा हो चुका है। कहीं पर भी अघोषित कटौती ना हो। इसके साथ ही ट्रिपिंग पर भी नियंत्रण रखे ताकि जल आपूर्ति बाधित ना हो। इसी तरह सभी वर्गों को पूरी बिजली उपलब्ध करवायी जाए।


जिला कलेक्टर ने कहा कि गर्मी का मौसम है और आगामी दिनों में मानसून आने वाला है। पानी, बिजली सहित सभी विभाग अलर्ट पर रहें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों का ध्यान रखे। सभी स्तर के चिकित्सालयों पर दवा और जांच की सम्पूर्ण व्यवस्था रहे। कहीं पर भी किसी तरह से कमी नहीं आनी चाहिए।


उन्होंने नगर निगम और स्थानीय निकाय विभाग को निर्देश दिए कि बारिश से पूर्व सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा करा लिया जाए। जहां भी गंदगी के ढेर है उन्हें तुरन्त उठवाकर डम्पिंग यार्ड पर डलवाया जाए। सफाई की व्यवस्था को लगातार मॉनीटर किया जाए। सभी विभाग अपने यहां कंट्रोल रूम स्थापित कर ले। जिन क्षेत्रों में पानी भराव की आशंका है वहां पहले से ही सभी व्यवस्थाएं सुचारू कर ली जाए।


जिला कलेक्टर ने सिंचाई, पंचायती राज एवं वन विभाग को निर्देश दिए कि सरवाड के पास अरवड गांव में माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार चल रहे तालाब के पुर्नरूद्धार एवं अन्य विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के लिए भी उद्योग, रीको एवं श्रम विभाग की टीम गठित कर रोजगार के लिए काम करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम कैलाश चंद्र शर्मा, जिला परिषद के सीईओ गजेन्द्र सिंह राठौड सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ