Ticker

6/recent/ticker-posts

“गाये जा गीत मिलन के” ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता संपन्न

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर द्वारा ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता “ गाये जा गीत मिलन के” का आयोजन लायन नीता भटनागर के संयोजन में किया गया। प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन से सांस्कृतिक गतिविधियां बंद है। सदस्यों में भ्रातृत्व भावना बढ़ाने एवम स्वस्थ्य मनोरंजन के तहत ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई , जिसके निर्णायक मंडल में नीलम जालोरी एवं सुषमा गर्ग थी। क्लब की महिला सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी आवाज़ को मंच प्रदान किया। अंत मे लायन नीता भटनागर ने सभी का आभार व्यक्त किया। 


ये रहे विजेता - 


प्रथम - लायन सुषमा शर्मा, द्वितीय - लायन नानकी वाधवानी एवं तृतीय मोहनी भटनागर, सांत्वना - लायनेड राज शर्मा एवं हेमा केवलरामानी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ