Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम मुख्यालय में सैनेटाईज और सफाई का कार्य दोगुना किया

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम मुख्यालय में एक सफाईकर्मी के कोरोना पोजीटिव आने के बाद सफाई व सैनेटाईजेशन का काम सामान्य दिनों की अपेक्षा दोगुना कर दिया गया हैै। डिस्कॉम ने अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए है।


अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि कोरोना का मामला सामने आने के बाद डिस्कॉम मुख्यालय का भूतल पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसके साथ ही डिस्कॉम में सैनेटाइजेशन और सफाई का काम भी दोगुना कर दिया है। पूरे विद्युत भवन में दो बार सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। इसके साथ ही सफाई भी दोगुनी कर दी गई है। डिस्कॉम प्रबन्ध ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि मास्क, सैनेटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ज्यादा से ज्यादा पालन करे।


उन्होंने बताया कि डिस्कॉम में एहतियात के तौर पर कोरोना से संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ