Ticker

6/recent/ticker-posts

डिस्कॉम एम डी ने पकड़े बिजली चोर, 23 लाख 70 हजार से ज्यादा जुर्माना लगाया

आंख खुली और पड़ गया छापा


चोरी की बिजली से रोशन कर रहे थे रिसॉर्ट, फार्म और घर


अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे हल्लाबोल 2.0 के तहत शुक्रवार को खुद प्रबंध निदेशक वी एस भाटी ने छापा मारा। पुष्कर एवं आसपास के गांवों में मारे गए इस छापे में लोगों के जागने से पहले ही कई चोरियां पकड़ में आ गई। डिस्कॉम ने चोरी की बिजली से रिसॉर्ट, फार्म और घरों में विद्युत उपभोग के मामले पकड़े हैं।


प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि हल्ला बोल 2.0 अभियान के तहत आज पुष्कर, कड़ैल और कानस में छापा मारा गया। यहां 7 जगह चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि इन पर 23.70 लाख जुर्माना लगाया जा रहा है।


भाटी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि डिस्कॉम क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे राजस्व का नुकसान तो हुआ ही करोड़ो यूनिट बिजली का नुकसान भी हो गया। इन्हीं सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए डिस्कॉम ने फिर से बिजली चोरों के खिलाफ ध्यान केंद्रित किया है।


उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुष्कर, कानस और कड़ैल में मामले पकड़ में आए। बिजली चोरों ने काफी दूर तक लाइन डाल कर अवैध कनेक्शन जोड़ रखा था। चोरी की बिजली से रिसोर्ट, फार्म और घर में उपयोग किया जा रहा था।


भाटी ने बताया कि डिस्कॉम की टीम ने जब एक रिसोर्ट में चोरी पकड़ी तो उससे वहां एयर कंडीशनर, स्विमिंग पूल और हॉल को रोशन किया जा रहा था। इसी तरह घर और खेत पर बने फार्म में भी बिजली चोरी हो रही थी। इन सभी के खिलाफ मामले दर्ज कर जुर्माना लगाया गया है।


डिस्कॉम ने पिछले साल चलाए गए हल्ला बोल अभियान में सभी 11 जिलों में करोड़ों रुपए की बिजली चोरियां पकड़ी थी। इस साल मात्र दो सप्ताह में 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरियां पकड़ी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ