Ticker

6/recent/ticker-posts

धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए समिति का गठन

अजमेर। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान बंद किए गए धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।


जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जानी आदेश के अनुसार जनसुरक्षा की दृष्टि से धार्मिक स्थलों को सावधानीपूर्वक खोलने के संबंध में जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। इसमें जिले के समस्त विधायक, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य होंगे। कमेटी के सदस्य सचिव अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे। विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन जिला कलक्टर द्वारा किया जाएगा। इसमें धर्म गुरू, धार्मिक ट्रस्टों के अध्यक्ष अथवा मुख्य प्राधिकारी होंगे। कमेटी की अध्यक्षता जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी।


उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों में संबंधित धर्म के रीति-रिवाज एवं कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए क्या-क्या और किस प्रकार से गतिविधियां, पूजा अर्चना, इबादत एवं जियारत आदि की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में सरकार द्वारा 4 जून को जारी मानक संचालन प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित की जाएगी।


उन्होंने बताया कि ऎसे धार्मिक स्थलों को सूचीबद्ध किया जाएगा जहां बड़ी संख्या में व्यक्ति एकत्र होते हो। जिले के समस्त धार्मिक स्थलों में प्रबन्धकीय व्यवस्था एवं उत्तरदायित्व सहित आसपास एवं भीतर की गतिविधियों के संबंध में भी कार्य योजना बनाई जाएगी। समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के पश्चात राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन अवधि में धार्मिक स्थलों को कब से एवं किस प्रकार से खोला जाए। 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ