Ticker

6/recent/ticker-posts

चरणबद्ध खोले जाए धार्मिक स्थल, बड़े आयोजनों पर रहे रोक - देवनानी

धार्मिक स्थलों को सावधानीपूर्वक खोले जाने के सम्बंध में जिला प्रशासन की बैठक में रखे सुझाव


पुजारियों व पुरोहितों को सरकार दे आर्थिक सहायता


अजमेर। कोरोना महामारी के चलते लाॅकडाउन में बन्द किये गये मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, दरगाह आदि धार्मिक स्थलों को चरणबद्ध रूप से शीघ्र खोला जाए। लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए अजमेर का जिला प्रशासन इस सम्बंध में जल्द निर्णय कर धार्मिक स्थलों को दर्शनों के लिए खुलवाए। यह बात विधायक वासुदेव देवनानी ने जिला कलक्टर द्वारा जिले के धार्मिक स्थलों को सावधानीपूर्वक खोले जाने के सम्बंध में रखी गई बैठक में कही।


बैठक में देवनानी ने कहा कि धार्मिक स्थलों को चरणबद्ध रूप से खोले जाने के सम्बंध में केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार छूट दी जानी चाहिए। पहले चरण में उन धार्मिक स्थलों को खोला जाना चाहिए जहंा रोजाना 50 से 100 दर्शनार्थी आते है। दूसरे चरण में जहां पर 100 से 500 दर्शनार्थी तथा तीसरे चरण में 500 से अधिक दर्शनार्थी प्रतिदिन आते है उन्हें खोला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि धार्मिक स्थलों पर बड़ आयोजनों, मेलों आदि की अनुमति नहीं दी जाए।


देवनानी ने बैठक में यह भी कहा कि सरकार ने जिस प्रकार बसों, ट्रेनों, माल, बार, शराब की दुकानें आदि को खोल दिया है तथा उसी प्रकार जनभावनाओं को देखते हुए धार्मिक स्थलों को भी खोले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होने मांग रखी कि सरकार धार्मिक स्थलों के पुजारियों, पुरोहितों को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराए।


देवनानी ने यह भी मांग रखी कि लोगों की आस्था के केन्द्र प्रमुख मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों को जब तक नहीं खोला जाता तब तक इनके आॅनलाईन दर्शनों की व्यवस्था तत्काल प्रारम्भ कराई जाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ