Ticker

6/recent/ticker-posts

बोर्ड की 18 जून से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के लिए 521 परीक्षा केंद्र बनाने का लिया निर्णय

नये प्रश्च पत्र से बोर्ड पर आर्थिक भार नहीं : डॉ. जारोली


अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 18 जून से प्रारम्भ होने वाली परीक्षाओं के लिए 521 परीक्षा उप केंद्र बनाने का निर्णय लिया। इनमें सीनियर सैकण्डरी परीक्षार्थियों के लिए 35 परीक्षा उप केंद्र भी बनाये गये है। ये उप केंद्र निजी विद्यालय, राजकीय विद्यालय एवं अन्य वैकल्पिक स्थानों में होंगे । नवीन उप केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र 10 जून को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जाएंगे। जिन्हें संबधित शाला प्रधान उन्हें पूर्व प्रदत्त आईडी या पासवर्ड से डाउनलोड करके प्रवेश पत्रों कीं हार्ड कॉपी मुद्रित कर प्रमाणीकरण पश्चात संबधित परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबधित शाला प्रधान डाउनलोड कर सकेंगे । प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in के online admit card main exam 2020 के लिंक पर उपलब्ध होंगे। उप केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के पुराने प्रवेश पत्र भी मान्य होंगे । बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि जो परीक्षा केंद्र कॉरेन्टाईन सेन्टर के रूप में चिह्नित थे उन्हें परीक्षा से पूर्व स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सेनेटाइंज कराने की व्यवस्था सुनिरिचत की जाये । बोर्ड प्रत्येक परीक्षा केंद्र को परीक्षार्थियों के लिए सेनेटाइंजर व्यवस्था के लिए 300 रूपये का भुगतान करेगा। 


बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि राज्य सरकार और उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेसिंग को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या भार कम किया गया । इस के लिए नये उप केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। सर्वाधिक 40 उप केंद्र जयपुर में, बीकानेर में 37, भरतपुर 36, झालावाड़ 33, कोटा 32. बारां 26, धौलपुर और सवाई माधोपुर 25-25, अजमेर 24, सीकर 23, नागौर और दौसा 23-23, बांसवाड़ा 22, करौली 19, उदयपुर 17, बाड़मेर और बूंदी 14-14, चुरू और श्रीगंगानगर 12-12, डूंगरपुर और अलवर 9-9,प्रतापगढ़ और जालोर 8-8, जोधपुर 6, भीलवाड़ा और टोंक 5-5 राजसमन्द, चितौड़गढ़ और झंझुनू 4-4, और हनुमानगढ़ 2 नये उप केंद्र बनाये गये है । 


डॉ. जारोली ने बताया कि इस बर्ष की मार्च माह में हुई परीक्षाओं क समय कक्षा 12 के प्रश्न पत्रों क लिफाफों में कुछ परीक्षा केन्दों पर संरव्यात्मक त्रुटि एवं अन्य त्रुटियों भी पायी गयी थी। उस पर संज्ञान लिया गया था एवं प्रिन्टर से पुन: प्रश्न पत्र छापकर केंद्रों पर भेजने को कहा गया जिसे बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्रों कं सिक्योरिटी प्रिन्टर ने माना कि यह गलती स्वचालित मशीनों में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई है । उसने बोर्ड को अपनी गलती स्वीकारते हुए निशुल्क नये प्रश्न पत्र मुद्रित कर संबधित जिलों तक भिजवाने की सहमति दी । अत: सीनियर सैकण्डरी की शेष रही परीक्षाओं के प्रश्न पत्र नये मुदित होकर जिलों में भिजवाये जा रहे है एवं इसमें बोर्ड पर किसी भी प्रकार का आर्थिक भार नहीं आयेगा। सैकंडरी के लिये भी उप केंद्रों के नये प्रश्न पत्र जिलों में भिजवाए जा रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ