Ticker

6/recent/ticker-posts

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की सुसाइड

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अदाकार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा में मौजूद अपने घर में खुदकुशी कर ली है। सुशांत सिंह की मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। महज़ 34 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत को आखिर क्यों सुसाइड करना पड़, यह बात अभी तक सामने नहीं आई है.


हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान की भी 8 जून को मुश्तबा हालत में मौत हो गई थी। दिशा सालियान की मौत 14वें माले से गिरकर हुई थी, जिसे सुसाइड माना जा रहा है. हालांकि अब तक दिशा की भी मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक अभी तक इस बारे में खुदकुशी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. पुलिस इस वारदात की छानबीन कर रही है. 


फिल्मों में आने से पहले सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली। इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था।


मूलत: बिहार पूर्णिया के रहने वाले सुशांत राजपूत युवा पीढ़ी के चमकते सितारों में से एक थे। उन्होंने एमएस धोनी बायोपिक और केदारनाथ जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म केदारनाथ थी जिसमें वे सारा अली खान के साथ दिखे थे। सुशांत की अपकमिंग फिल्म किजी और मैनी थी। इस फिल्म का कुछ समय पहले फर्स्ट लुक भी रिलीज हुआ था।


टीवी लोकप्रिय धारावाहिक धन्यवाद, पवित्र रिश्ता में काम किया। चेतन भगत की किताब पर आधारित निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी शुरुआत एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी के साथ हुई, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका निभाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ