Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली का अजमेर मॉडल राजस्थान में हिट

ऊर्जा मंत्री ने की सराहना, कहा सभी डिस्कॉम अपनाएं


अजमेर। पिछले सवा साल से लगातार अपने नवाचारों से प्रदेश में अलग पहचान बना रहे अजमेर विद्युत वितरण निगम की राज्य सरकार ने भी प्रशंसा की है। ऊर्जा मंत्री ने बिजली बचत और राजस्व बढ़ोतरी के ‘‘अजमेर मॉडल’’ की प्रशंसा करते हुए सभी डिस्कॉम से इसे अपनाने को कहा है।


ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बिजली कम्पनियों से बात की। वीसी में अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने उन्हें डिस्कॉम द्वारा किए गए नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने पिछले साल लगातार अपना फोकस 15 प्रतिशत से कम छीजत लाने पर बनाए रखा। इसके लिए लगातार सभी छीजत वाले फीडरों पर मॉनिटरिंग की गई। निगम ने नागौर, झुंझुनू, सीकर और अन्य बड़ी छीजत वाले जिलों पर फोकस किया और बड़ी उपलब्धि हासिल की।


निगम ने छीजत कम करने और राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ प्रति सप्ताह अभियान चलाया। इसके शानदार परिणाम सामने आए। निगम ने एक साल में हजारों जगह पर बिजली चोरी पकड़ कर करोड़ों रूपए जुर्माना राशि वसूली। इसी तरह एक साल में जीरो बिलिंग उपभोक्ता, 50 यूनिट से कम विद्युत उपभोग, नकारात्मक बिलिंग, विद्युत संबंध विच्छेद जांच आदि से करोड़ों रूपए की आय कर बड़ी संख्या में बिजली यूनिट बचाई।


उन्होंने बताया कि निगम ने लॉकडाउन पीरियड में भी बिजली चोरी रोकने की योजना तैयार कर ली है। इस साल का लक्ष्य 12.88 प्रतिशत तक छीजत लाना एवं 103 प्रतिशत राजस्व वसूलना है। यह कार्य शुरू कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने अजमेर डिस्कॉम के कामों की सराहना करते हुए कहा कि सभी जिलों और बिजली कंपनियों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कम्पनियां ‘‘अजमेर मॉडल’’ पर काम करें तो शानदार परिणाम मिल सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ