Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा का बूथ संपर्क अभियान शुरू, बूथस्तर तक बाटेंगे मोदी का पत्र

मोदी सरकार 2.0 के एक साल की उपलब्धियां पहुंचेगे आमजन तक


दाहरसेन, पृथ्वीराज व बजरंग मंडल में 10 हजार घरों तक करेंगे सम्पर्क


अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गत एक वर्ष में देश ने स्वप्न व संकल्पों को सिद्ध करने के लिए निरंतर निर्णायक कदम आगे बढ़ाए तथा एक के बाद एक हुए एतिहासिक निर्णयों के बीच अनेक फैसले, अनेक बदलाव ऐसे हुए जिनसे भारत के विकास को नई गति मिली, नए लक्ष्य मिले तथा लोगों की अपेक्षाएं पूरी हुई साथ ही विश्व में भारत की धाक जमी। 


देवनानी ने सोमवार को उनके विधान सभा क्षेत्र में तीन बूथों पर भाजपा के बूथ सम्पर्क अभियान की शुरूआत की। अभियान के तहत तीन-तीन की टोलियों में निकले भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सम्पर्क कर प्रधानमंत्री मोदीजी का पत्र बांटते हुए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में एक वर्ष की उपलब्धियों व राष्ट्रहित में लिये गये एतिहासिक फैसलों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई। 


इस अवसर पर क्षेत्र में सम्पर्क के दौरान देवनानी ने कहा कि मोदी सरकार के गत एक वर्ष के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिनकी उपलब्धियां हमारे सबके सामने है जिनमें जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए हटाकर देश का अभिन्न अंग बनाना, सैकड़ों वर्ष पुराने स्वप्न राम मंदिर का निर्माण, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाना, पड़ौसी इस्लामिक देशों में पीड़ित हिन्दुओं, सिक्खों के लिए नागरिकता संशोधन कानून लागू करना, कोरोना महामारी के संकट से देश को उबारने, उद्योग, किसान, मध्यमवर्ग, युवाओं, मजदूरों के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज के साथ ही भारत को आत्मनिर्भर बनाने की योजना तक शामिल है। उन्होंने कहा कि गरीबों, किसानों, महिलाओं-युवाओं को सशक्त करना मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। इनमें रेहड़ी वालों, गरीबों को 10 हजार रूपये तक बिना गारन्टी के लोन, 60 वर्ष से अधिक आयु के दुकानदारों को 3 हजार की पेंशन, किसानों के खातों में 6 हजार रूपये सम्मान निधि, निःशुल्क गैस कनेक्शन, नरेगा हेतु राज्य को प्रतिदिन 88 करोड़ की राशि उपलब्ध कराने जैसे कई जनकल्याणकारी कदम शामिल है। 


पृथ्वीराज मण्डल में बूथ सम्पर्क अभियान की शुरूआत मदारगेट गांधी भवन चैराहे से हुई तथा वार्ड 12 के बूथ संख्या 178 पर सम्पर्क किया गया। अभियान के अन्तर्गत विधायक देवनानी के अतिरिक्त भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डाॅ. प्रियशील हाड़ा, तुलसी सोनी, रमेश सोनी, प्रकाश बंसल, अनीश मोयल, राजू साहू, अनिल नरवाल, पंकज शैली, अंकुर मित्तल, गौरव मीरवानी, धर्मपाल जाटव, जातवेद सोनी, लवलेश बंसल, डिम्पल चैहान, पिंकी जाटव आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन-तीन की टोलियों में क्षेत्र में सम्पर्क किया व पत्रक बांटे।


इसी प्रकार दाहरसेन मण्डल में बूथ सम्पर्क अभियान की शुरूआत वार्ड 57 के बूथ संख्या 85 पर जनता काॅलोनी दीनदयाल पार्क में हुई । अभियान के अन्तर्गत जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी, दीपेन्द्र लालवानी, वीरेन्द्र वालिया, चन्द्रेश सांखला, राजेन्द्र पंवार, राजकुमार ललवानी, सत्येन्द्र शर्मा, प्रेमआनन्दकर, सुरेश नवाल, विकास जैन, विक्रमसिंह, दीपक शर्मा, भरत आसनानी, अभिषेक गौसाई, मोहन सत्यानी, श्वेता आर्य, महेश शर्मा, नीतराज कच्छावा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन-तीन की टोलियों में क्षेत्र में सम्पर्क किया व पत्रक बांटे।


इसके अतिरिक्त बजरंग मण्डल में वार्ड 49 के बूथ संख्या 114 पर पुलिस लाईन क्षेत्र में अभियान की शुरूआत हुई जिसके तहत महेन्द्र जादम, राजेन्द्र राठौड, सुखदेव सिंह रावत, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रकाश मेहरा, गंगाराम सैनी, सुनील जैन, रमेश सिंगोदिया, राजीव भारद्वाज, संजीव चतुर्वेदी, लक्ष्मी यादव, रमेश चैहान, रणजीत मेघवंशी, अजय नरूका, अजय गोयल, छगन राणा, अनुज माथुर, पंकज सोनी, रमेश शर्मा, आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन-तीन की टोलियों में क्षेत्र में सम्पर्क किया व पत्रक बांटे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ