Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधों के रखरखाव पर दे ध्यान : अतिरिक्त कलेक्टर शर्मा

जिला स्तरीय बैठक में सात बांधों के प्रस्तावों का किया अनुमोदन


अजमेर। जिले के बांधों के रखरखाव के संबंध में गठित जिला स्तरीय इम्पलीमेंटेशन एण्ड मोनिटरिंग कमेटी (डीएलआईएमसी) की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि जिले के बांधों का रिपेयर, रिनोवेशन तथा रेस्टोरेशन मोड पर सुदृढ़ीयकरण करने के लिए डीएलआईएमसी की बैठक में सात बांधों पर चर्चा की गई। ब्लॉक केकड़ी के पारा, सरवाड़ के गोविन्दसागर , अराई के किशनसागर, श्रीनगर के भीम तालाब, सीलोरा के रनसमन्द तथा जवाजा के जवाजा एवं काबरा बांधों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।


उन्होंने कहा कि बांधों की भराव क्षमता को बढ़ाए जाने के संबंध योजना बनाई जानी चाहिए। बांधों में वर्षा जल की आवक बढ़ाने के लिए फीड़र की चौड़ाई बढ़ाने एवं अवरोधों को हटाने के संबंध में अभी कार्य किया जाए। बांधों की डिसिल्टिंग से भी भराव क्षमता में बदलाव आता है उस पर भी विचार-विमर्श किया गया।


इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता हमेन्त शर्मा, विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, श्रीनगर के विकास अधिकारी शिवदान सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ