Ticker

6/recent/ticker-posts

अफसर फील्ड में रहें पानी, बिजली और चिकित्सा व्यवस्था की करें मॉनिटरिंग : शर्मा

जिला कलेक्टर ने दिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश


अजमेर। जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को गर्मी और मानसून को देखते हुए पानी, बिजली और चिकित्सा व्यवस्था के लिए फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी और निचले स्तर के सभी अधिकारी, कर्मचारी लगातार अपने विभागों से संबंधित कामकाज पर आमजन और जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर काम करें।


जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आज सभी अतिरिक्त जिला कलक्टरों, उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त जल आपूर्ति के लिए उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिकारी और व्यवस्था से जुड़े कर्मचारी लगातार फील्ड में बने रहे। पहली प्राथमिकता क्षेत्रों के लिए निर्धारित जल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखना है। इसके अतिरिक्त हैंडपम्प मरम्मत और टैंकरों से जल आपूर्ति को भी नियमित बनाए रखना है।


इसी तरह गर्मी और बारिश के दिनों में मौसमी बीमारियों के प्रकोप की आशंका को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अपने सभी चिकित्सालयों में स्टाफ, दवा और जांच की व्यवस्था को नियमित बनाए रखे। कहीं भी किसी भी तरह की मौसमी बीमारी का प्रकोप होने पर चिकित्सा विभाग के दल तुरन्त उस क्षेत्र में राहत उपलब्ध कराएं। इसी तरह कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए स्क्रीनिंग व्यवस्था को घर-घर तक पहुंचाना है।


जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि बिजली, मनरेगा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी चाकचौबंद रहे। विद्युत विभाग जलदाय विभाग के पम्पिंग स्टेशनों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों सहित सभी घरेलू व अघरेलू कनेक्शनों पर पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित रखे। उन्होंने पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया है कि महात्मा गांधी नरेगा की व्यवस्थाओं को और अधिक सशक्त कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं। पंचायती राज विभाग के अधिकारी श्रमिकों को प्रेरित करें ताकि उन्हें अधिक से अधिक मजदूरी का भुगतान मिल सके। श्रमिकों को पूरी मजदूरी का समय पर भुगतान दिलवाना बेहद आवश्यक है।


जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोमवार की बैठक व्यवस्था सुचारू करें ताकि उपखण्ड स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बारिश से पूर्व सभी नालों एवं एस्केप चैनल की सफाई कर लें ताकि बारिश में आमजन को पानी भरने जैसी परेशानी नहीं झेलनी पड़े।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ