अजमेर। जिले में अनुकंपात्मक नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों की कम्प्यूटर टंकण गति दक्षता परीक्षा 15 जून को भगवान महावीर ऑनलाईन परीक्षा केन्द्र पंचशील नगर में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर हीरालाल मीणा ने बताया कि अनुकंपात्मक नियुक्त कार्मिकों को टंकण गति परीक्षा में गति शिथिलता प्रदान करते हुए 2 अवसर मार्च 2020 तथा मई माह की सामान्य कम्प्यूटर गति टंकण परीक्षा 15 जून को आयोजित होगी। इसके लिए भगवान महावीर ऑनलाईन परीक्षा केन्द्र पंचशील निर्धारित किया गया हैं। अजमेर जिले में ऑनलाईन टंकण परीक्षा प्रथम बार आयोजित की जा रही है।
उपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला ने परीक्षा केन्द्र को सैनेटाईज कराने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजन में कोरोना महामारी के सबंध मे जारी दिशा निर्देशों की पालना की जाएगी। समस्त परीक्षार्थियों की चिकित्सा विभाग के दल द्वारा स्क्रीनिंग करने में पश्चात ही परीक्षा केन्द्र मे प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों के व्यक्तिगत सेनेटाईजर, शीतल पेयजल, मोबाईल एवं अन्य वस्तुओं को सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी। परीक्षा केन्द्र का सेनेटाईजेशन भी सुनिश्चित किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र पर तकनीकी व्यवस्थाएं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अंजाम दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मार्च माह की विशेष परीक्षा के 116 एवं मई माह की रूटीन परीक्षा के 31 कार्मिकों सहित कुल 147 अनुकंपा नियुक्त कार्मिक परीक्षा में भाग लेंगे। इनके प्रवेश पत्र डिजीटल तरीके से भेजे जा चुके हैं। इस परीक्षा में रोल नंबर 308 से 356 को प्रातः 11 बजे, 357 से 405 तक प्रातः 11.30 बजे एवं रोल नंबर 406 से 454 तक के आवेदकों को दोपहर 12 बजे परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी दूरभाष नंबर 0145-2422517 पर संपर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ