Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुकम्पा नियुक्त कार्मिकों के टंकन परीक्षा परिणाम

अजमेर। अनुकम्पात्मक नियुक्त कार्मिकों की कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।


कम्प्यूटर टंकण प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 31 दिसम्बर 2016 से पूर्व अनुकम्पा पर नियुक्त कनिष्ठ सहायक को कम्प्यूटर टंकण परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने के लिए विशेष अवसर प्रदान किये गये है। इसके लिए गत 15 जून को भगवान महावीर ऑनलाईन परीक्षा केन्द्र पंचशील में कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 116 कार्मिकों ने आवेदन किया था। इनमें से 114 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। उपस्थित अभ्यर्थियों में से 90 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। परीक्षा का परिणाम 77.59 प्रतिशत रहा।


उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष ली जाने वाली मई माह की कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा भी इस दिन आयोजित की। इस परीक्षा के लिए 31 कार्मिकों ने आवेदन किया। उनमें से 29 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। परीक्षा के परिणाम 8 कार्मिक उत्तीर्ण घोषित किए गए। यह परिणाम 25.81 प्रतिशत रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ