अजमेर। जिले के अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को विभिन्न कौशलों में दक्ष करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौहम्मद जलाल उद्दीन ने बताया कि कौशल एवं आजीविका विकास के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के युवक-युवतियो के लिए टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, हैयर ड्रेसिंग, मेक-अप, अनआर्मड सिक्योरिटी गार्ड, टेक्निशियन, टैक्सी ड्राइवर जैसे कौशलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अभ्यर्थी की आयु 15 से 45 के मध्य होनी चाहिए। कक्षा 8 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण युवक-युवतियां निर्धारित योग्यतानुसार विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षण के लिए 19 जून तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन के लिए निर्धारित प्रपत्र कार्यालय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर से प्राप्त किये जा सकते है। हार्ड कॉपी के साथ-साथ कार्यालय की ई-मेल आईडी ajmr-mino@gmail.com पर भी अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नं. 8955489448 पर अथवा कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ