Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स ने किया एसपी कुंवर राष्ट्रदीप का सम्मान

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप की तस्वीर बनाकर की भेंट, साफा पहनाया   


अजमेर। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से जुडे संगठन अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था अजमेर के तत्वावधान में अजमेर के पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्रदीप को उनके कार्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। 


श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा एवं महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में संस्था के महासचिव नितिन सिंह, उपाध्यक्ष किशन गिरी, कोषाध्यक्ष नीरज मेधवंशी, विशाल शर्मा, रोहित सेन, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, ब्रिजेश गोयल तथा अन्य ने पुलिस अधीक्षक को फोटोग्राफर्स संस्था की ओर से तैयार की गई कुंवर राष्ट्रदीप की तस्वीर भेंट की और साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लाॅक डाउन की पालना के साथ साथ लाॅक डाउन की सफलता के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधिकारियों और कर्मचारियो को निर्देश दिये कि कोरानो से संक्रमित नागरिका अपराधी नहीं है इसलिए उनसे अपराधियो जैसा व्यवहार मत करो। कुंवर राष्ट्रदीप ने अपने स्टाॅफ को लाॅक डाउन की सफलता के पश्चात अपने स्टाॅफ को यह भी निर्देश दिये कि अब हमको यह देखना होगा कि कर्फयू और लाॅक डाउन में कोई भूखा नहीं सोये इसके पश्चात पुलिस द्वारा अनेक लोगो को भोजन एवं खाने पानी की सेवाऐ प्रदान की गई जो मानवता के दृष्टिकोण से सराहनीय कदम रहा जिसकी हम सराहना करते है।


पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने इस अवसर पर कहा कि यह तो हमारा कर्तव्य है हमें इस कार्य हेतु वेतन मिलता है। उपस्थित पदाधिकारयों ने कहा कि वेतन मिलने के बावजूद अनेक लोग अपने कर्तव्य का पालन तक सही रूप से नहीं करते है इसलिए आपकी मानवता वाली कार्यशैली के कारण ही सम्मानित किया जा रहा है ताकि दूसरो को भी मानवीयता का व्यवहार करने की सीख मिले। इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, महासचिव रमेश लालवानी, अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह, किशन गिरी, नीरज मेघवंशी, विशाल शर्मा, रोहित सेन, सागर मीणा, ब्रिजेश गोयल उपस्थित थे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ