Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : ट्रेनों से पार्सल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अजमेर। रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेनाें में पार्सल चाेरी करने वाले अंतरराज्यीय गिराेह के मास्टरमाइंड आसनसाेल निवासी अवधेश यादव काे गिरफ्तार किया है। पूर्व में आरपीएफ ने गिराेेह के छह शातिराें काे गिरफ्तार किया था। पकड़े गए सभी आराेपी यूपी, पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। 


आरपीएफ के अनुसार 20/9/2019 को सवारी गाड़ी सं. 19708 अरावली एक्स के पार्सल यान से हरिपुर स्टेशन के पास चलती गाड़ी से रेडीमेट गारमेंट कीमत रु 92300/- की चोरी की घटना की जानकारी होने पर मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया जिसके द्वारा जांच में पाया कि उक्त चोरी हरिपुर स्टेशन के पास ही हुई है अतः आस पास एरिया में पूछताछ करने, पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर 06 आरोपियों को 8 थैलो में भरकर बुकशुदा माल ले जाने की पुष्टि हुई। जांच में पाया कि आरोपी बस मार्ग से अजमेर पहुचे तथा एक होटल में रुके जहां से रेल सुरक्षा बल टीम द्वारा आरोपियों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये। रेल सुरक्षा बल ने जांच में पाया गया कि आरोपियों द्वारा रेलवे से चुराये गये माल की पैकिंग को बदलकर रेलवे पार्सल, अजमेर के जरिये आसनसोल के लिये बुक करवाया गया है। होटल से प्राप्त नाम व पते के आधार पर रेल सुरक्षा बल की एक टीम मुगलसराय, उत्तर प्रदेश के लिये भेजी गई जहां रेल सुरक्षा बल टीम द्वारा सम्बन्धित सिविल पुलिस से समन्वय कर मुख्य आरोपी फिरोज खान की गिरफ्तारी की गई। पकड़े गये आरोपी फिरोज खान की इत्तला पर रेल सुरक्षा बल टीम द्वारा अलग अलग स्थानो से दबिश दी जिसमें अन्य 04 अरोपियों को गिरफ्तारी की गई। लेकिन रेलवे के चोरित माल को खरीदने वाला रिसिवर अवधेश यादव, पश्चिम वर्धमान, पश्चिम बंगाल जो काफी समय से फरार चल रहा था, पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा लगातार कड़ी निगरानी रखे जाने के फलस्वरुप उक्त वांच्छित अपराधी की लोकेशन रानीगंज, जिला पश्चिम वर्धमान, पश्चिम बंगाल पाई गई जिस पर जांच अधिकारी निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी ने मुखबिर खास की सूचना पर स्पेशल टीम तुरन्त पश्चिम बंगाल के लिये रवाना की गई। रेल सुरक्षा आयुक्त टीम द्वारा सिविल पुलिस के सहयोग से फरार आरोपी के घर पर दो बार दबिश दी गई, बाद टीम के लगातार प्रयासों, मोबाईल लोकेशन ट्रेसिंग व सीडीआर की मदद व सिविल पुलिस थाना साउथ आसनसोल के सहयोग से रेल सुरक्षा बल टीम द्वारा आरोपी अवधेष यादव को घेरकर श्रीपली एरिया, आसनासोल से दिनांक 19.06.2020 को गिरफ्तार किया। पकड़े गये उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय/रेलवे जोधपुर में पेश कर 09 दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।  


आगमी जांच में पाया कि गिरफ्तार आरोपी अवधेश यादव रेलवे का चोरित माल खरीद कर इस प्रकार की गैंग को बढावा देने वाला शातिर अपराधी है जिसके विरुद्व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भागलपुर (पूर्व रेलवे) में अपराध क्रमांक 07/2019 अन्तर्गत 3 रेल सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम दिनांक 27.12.2019 प्रकरण दर्ज है जिसमें वह एक वांच्छित अपराधी है। रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर द्वारा उक्त प्रकरण में कुल 06 अपराधियों को गिरफ्तार करने से रेलवे के पार्सल चोरी करने व चोरित माल को खरीदने वाले एक सक्रिय अन्तर्राज्यीय संगठित अपराध गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जिससे रेलवे में होने वाली पार्सल चोरी के अपराधो पर प्रभावी रोकथाम हो सकेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ