अजमेर डिस्कॉम ने किया टाटा पॉवर के सुपुर्द
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अजमेर शहर की सबसे बड़ी आवासीय योजना पृथ्वीराज नगर के विकास का रास्ता साफ कर दिया है। डिस्कॉम ने योजना में 33 केवी जीएसएस तैयार टाटा पॉवर के सुपुर्द कर दिया है। इससे पृथ्वीराज नगर में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा अजमेर विकास प्राधिकरण की पृथ्वीराज नगर योजना में 2x5 एम.वी.ए. की क्षमता का नवनिर्मित 33 केवी जीएसएस, जो कि दोहरी विद्युत सप्लाई से सुसज्जित है, आज टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को सुपुर्द किया। इस जीएसएस की स्थापना से अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर की पृथ्वीराज नगर कॉलोनी में विद्युत सम्बन्ध चाहने वाले आवेदकों को समय पर विद्युत सम्बन्ध जारी किए जा सकेंगे।
भाटी ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना के तहत 33 केवी लाइनों एवं जीएसएस का निर्माण अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा करवाया गया है। इसके लिए भूमि का आवंटन अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया। यह कार्य डिस्कॉम द्वारा लगभग 6.28 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। पृथ्वीराज नगर योजना को इस जीएसएस एवं 33 केवी डबल विद्युत सप्लाई से निर्बाध उच्च गुणवत्ता की बिजली प्रदान की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ