Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पत्रकारों को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सम्मानित किया

अजमेर। पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर द्वारा पूर्व में भी सफाई सैनिकों और पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया था। इसी क्रम में सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर अजमेर द्वारा रविवार को होटल लेक विनोरा, वैशाली नगर में कोरॉना वॉरियर्स पत्रकार बंधुओ का अभिनन्दन किया गया।


अध्यक्ष राधा किशन आहूजा और उपाध्यक्ष मोहन चेलानी ने कहा कि गत तीन माह से कोविड 19 के संक्रमण काल में अजमेर के पत्रकारों ने अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए दिन रात परिश्रम करके अजमेर जिले की जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया और संक्रमण से बचाने का सराहनीय कार्य किया है। पत्रकारों की इस आदर्श कार्यशैली के लिए अजमेर का प्रत्येक नागरिक, अपने जिले के पत्रकारों का सम्मान करना चाहता है।


पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर के सचिव मनोज मेंगानी और महेंद्र तिर्थानी ने बताया कि सिन्धु भवन के पदाधिकारियों ने गत तीन माह में शहर में जहां भी आवश्यकता हुई, वहां पहुंचकर सेवा की और जरूरतमंद को राशन सामग्री और दवाइयां पहुंचाने का प्रयास किया।


इस अवसर पर अध्यक्ष राधा किशन आहूजा, उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, महेन्द्र तिर्थानी, सचिव मनोज मेंगानी, गोपाल दास लखयानी, अजीत मूलानी, गोपीचन्द पारवानी, विजय आलंमचन्दनी, कमल मोतियानी, राजकुमार बुलचंदानी, लक्ष्मण दास लखयानी, ललित चिबरानी, नानक खानचंदानी, मुकेश आहूजा, आनंद मोटवानी और महिला मंडल की सरिता रूपानी, माला टेवानी, कंचन हरवानी, पूजा तोलवानी, आशा केशवानी, मीना खेमानी, अनीता अलवानी, पूजा मनवानी, मधु मनवानी एवं सदस्यों ने पत्रकारों को सिन्धु भवन की ओर से स्मृति चिन्ह और पुष्प देकर सम्मानित किया।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ