Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में रोज जल सप्लाई की मांग की

अनेक संगठनो ने जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा से ज्ञापन द्वारा रोज पानी की आपूर्ति की मांग की      बीसलपुर का पानी बहाने की बजाय आम नागरिको को देकर राहत प्रदान की जाये


अजमेर। जन सेवा समिति अजमेर के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधीश अजमेर विश्वमोहन शर्मा को अनेक संगठनो के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन देकर मांग की गई कि पिछले वर्ष भी अच्छी वर्षा के कारण बीसलपुर में पानी भराव क्षमता से अधिक आने के कारण गेट खोलकर पानी को बहाया गया था और इस वर्ष भी अभी वर्षा ऋतु पूर्ण रूप से प्रारम्भ नहीं हुई है परन्तु बीसलपुर अपने भराव क्षमता के करीब है। ज्ञापन में बताया गया कि अजमेर में ऐसी परस्थितियों में भी पेयजल किल्लत बनी हुई है पीने की पानी की आपर्ति नियमित नहीं की जा रही हैं अनेक स्थानो पर पानी की आपूर्ति बहुत ही कम दबाव से की जा रही है। इसलिए पानी को गेट खोलकर बहाने की बजाय प्रतिदिन आपर्ति करके लोगो को राहत प्रदान की जानी चाहिये।


जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा ने ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की कि पीने के पानी की आपर्ति 24 घण्टे के अन्तराल से की जाये जो कि 48 और 72 घण्टे के अन्तराल से भी बहुत कम दबाव से की जा रही है इससे पानी की किल्लत बनी हुई है।


जिलाधीश विश्वमोहन शर्मा को ज्ञापन देने वालो में श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव रमेश लालवानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बद्धरूद्दीन कुरैशी, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, आगरा गेट व्यापारिक संध के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह राठौड़, दरगाह बाजार व्यापारिक संध के दिलीप सामनानी, घोसी समाज के उपाध्यक्ष रूस्तम अली घोसी, अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के ब्रिजेश गोयल तथा अन्य ने ज्ञापन की प्रतिलिपि राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजकर अजमेर में पानी की आपूर्ति 24 घण्टे के अन्तराल से करवाने की मांग की है।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ