अजमेर। राजस्थान के अजमेर में गुरुवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 394 हो गई है। अजमेर जिले से 14 नए पोजिटिव संक्रमित आने से चिकित्सा महकमे की चिंता बढ़ गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोजिटिव मरीजों में अजमेर शहर से सात तथा देहात क्षेत्रों से भी सात मरीज निकलकर सामने आए हैं।
अजमेर शहर के डिग्गी बाजार, अंदरकोट, शांतिपुरा, अजय नगर, दादाबाड़ी क्षेत्रों के महिला पुरुष मरीज पोजिटिव निकले हैं तो जिले के केकड़ी व ब्यावर से तीन तीन मरीज तथा एक सरवाड़ क्षेत्र से निकलकर सामने आया है। इस तरह जिले में अब तक कुल 394 मरीज पोजिटिव सूची में है।
0 टिप्पणियाँ