Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में मिले 13 नए कोरोना संक्रमित, रामगंज थाना के कुछ क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी घोषित

अजमेर। अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में मंगलवार को 13 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद संक्रमित पोजीटिवों का आंकड़ा 468 पर पहुंच गया है। अजमेर शहर के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 468 पोजिटिव मरीज सामने आए है और 14 की मृत्यु हो चुकी है तथा करीब 394 रिकवर हुए हैं।


रामगंज थाना के कुछ क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी घोषित


अजमेर उपखण्ड क्षेत्र के रामगंज थाना एरिया में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने लिए इसके कुछ क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।


उप जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया कि उपखण्ड अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में ग्राम दौराई स्थित कंचन नगर हाउसिंग बोर्ड कोलोनी के सेक्टर 2 स्थित हरिजन बस्ती में पप्पू भाई के मकान संख्या 104 से श्याम सुन्दर के मकान संख्या 95 तक तथा भगवानदास के मकान संख्या 68 से लालचंद छतवानी के मकान संख्या 111 तथा ग्यारसी लाल के मकान संख्या 108 तक का सम्पूर्ण क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।


उन्होंने बताया कि लागू प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दंड सहिता, राजस्थान महामारी अध्यादेश एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ