Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल से पहली स्पेशल ट्रेन अजमेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला हुई रवाना

अजमेर मंडल पर सोमवार एक जून से संचालित होने वाली ट्रेनों के अंतर्गत पहली ट्रेन गाड़ी संख्या 02065 अजमेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल को अजमेर स्टेशन से इसके निर्धारित समय 5.40 बजे अजमेर स्टेशन से रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 


इस गाड़ी में अजमेर से कुर्सी यान श्रेणी में 26 यात्री तथा द्वितीय श्रेणी में 257 यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारम्भ की | इस प्रकार कुल 283 यात्रियों को लेकर ट्रेन अजमेर से रवाना हुई |   


गाड़ी के संचालन के संबंध में यात्रियों हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में ही जारी कर दिए गए थे। जिनकी यात्रियों द्वारा पूर्ण अनुपालना की गयी। स्टेशन पर सभी यात्री ट्रेन के प्रस्थान समय से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचे। अजमेर स्टेशन पर फर्स्ट क्लास गेट से यात्रियों का प्रवेश कराया गया। कंफर्म टिकट वाले यात्रीयों को ही रेलवे स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति दी गयी। सभी यात्रियों ने स्टेशन पर प्रवेश के समय और फेस कवर/मास्क पहन रखा था। सभी यात्रिओं की अनिवार्य रूप से सेनिटाईज़ेशन व मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी। यात्रिओं के टिकट की जांच कर उनका विवरण रजिस्टर में इन्द्राज कर ट्रेन में बैठाया गया। यात्रीयों ने स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


AJMER MUSKAN NEWS 


http://www.youtube.com/c/AJMERMUSKANNEWS


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ