सीपीसी विंग के अतिरिक्त डिस्कॉम मुख्यालय पूर्ण रूप से खुला
अजमेर। मुख्यालय में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद से ही लगातार एहतियात बरत रहे अजमेर विद्युत वितरण निगम में आज फिर से कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कराई गई। डिस्कॉम में सीपीसी विंग को छोड़कर शेष पूरा मुख्यालय खोल दिया गया है।
प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि आज मुख्यालय के 115 अधिकारियों व कर्मचारियों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराई गई। इनमें 2 कर्मचारियों को ह्रदय रोग से ग्रसित होने के कारण डॉक्टर्स द्वारा उन्हें घर पर रहने की सलाह दी गयी।
डिस्कॉम में पिछले सप्ताह संविदा कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के पश्चात पंचशील स्थित मुख्यालय में हाई अलर्ट घोषित किया गया था , जिसके कारण डिस्कॉम मुख्यालय के भूतल के सभी कार्यालयों को सील कर दिया गया था। डिस्कॉम ने आज पंचशील स्थित मुख्यालय में सी.पी.सी विंग के अतिरिक्त सभी कार्यालयों को खोल दिया गया है।
प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि निगमकर्मियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है इसलिए प्रतिदिन 5 हजार रुपयों की लागत से डिस्कॉम मुख्यालय को सैनीटाइज कराया जाता है ।
0 टिप्पणियाँ