Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अलवर गेट एवं रामगंज थाना क्षेत्रों से हटाई निषेधाज्ञ, लॉकडाउन की शर्तें रहेंगी यथावत

अजमेर। कोरोना महामारी के कारण अजमेर शहर में लागू की गई निषेधाज्ञा अलवर गेट तथा रामगंज थाने के कुछ क्षेत्रों से हटाई गई है।


उप जिला मजिस्ट्रेट अर्तिका शुक्ला ने बताया कि अलवर गेट तथा रामगंज पुलिस थानों में जारी निषेधाज्ञा को हटवाने के लिए पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इसके उपरान्त अलवर गेट थाना क्षेत्र के धोलभाटा में स्थित रेलवे क्रासिंग के आगे रामदेव मंदिर जाने वाली रोड पर स्थित धारीवाल फर्नीचर हाउस वाली गली का सम्पूर्ण क्षेत्र तथा रामगंज थाना क्षेत्र के डेयरी फाटक के पास कहार मौहल्ले के माली का बैरा वाली गली में पूनमचंद कहार के मकान से नेमीचन्द कहार के मकान तक व दूसरी और चांदमल कहार के मकान से राकेश ओमप्रकाश के मकान तक का सम्पूर्ण क्षेत्र, चन्द्रवरदाई नगर के एफ ब्लॉक में एसबीआई बैंक के पीछे गली नम्बर 2 के दोनो और एफ-14 से एफ-1 तक का सम्पूर्ण क्षेत्र को निषेधाज्ञा मुक्त घोषित किया गया है।


उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर द्वारा जिले में जारी निषेधाज्ञा आदेश अन्तर्गत धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता में अधिरोपित शर्तें, निर्देश तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन की शर्तें यथावत रहेगी। जिसकी पालना किया जाना आवश्यक होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ