Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : आदर्श नगर थाना क्षेत्र के एरिया में कोरोना पॉजिटिव मिलने से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित

अजमेर। अजमेर उपखण्ड क्षेत्र के आदर्श नगर थाना एरिया में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से इसके कुछ क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।उप जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया कि उपखण्ड अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में बालूपुरा रोड स्थित तेजा चौक में रामकरण के मकान से रामपाल के मकान तक का सम्पूर्ण क्षेत्र तथा नसीराबाद रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के सामने शालीमार कोलोनी की दूसरी तरफ प्याऊ से कलेक्शन की दुकान तक का सम्पूर्ण क्षेत्र जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।उन्होंने बताया कि लागू प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दंड सहिता, राजस्थान महामारी अध्यादेश एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ