Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 24 श्रमिकों को मध्यप्रदेश के लिए किया रवाना

अजमेर। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में फंसे 24 श्रमिकों को मध्यप्रदेश के लिए बुधवार को रोडवेज बस द्वारा रवाना किया गया।


जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में फंसे श्रमिकों को अपने घर भेजने के लिए राज्य सरकार एवं प्रशासन संवेदनशील है। बुधवार को उपखण्ड क्षेत्र पुष्कर के 9, पीसांगन के 10 तथा नसीराबाद के 5 व्यक्तियों को रोडवेज की निःशुल्क बस से मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया। इन समस्त श्रमिकों को स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजेशन के पश्चात बस में बैठाया गया। बस को भी सेनेटाइजड किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित समस्त गाईडलाइन की पालना की गई। श्रमिकों को बिस्किट, भोजन के पैकेट एवं पानी की बोतले उपलब्ध करवाई गई।


इस अवसर पर वॉर रूम के सहायक प्रभारी मधुसूदन जोशी, रोडवेज के गौतम उपाध्याय, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ