अजमेर। वैश्विक महामारी कोरोना में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर रविवार को सिंधी बॉयज टीम ने आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया। टीम के तरुण लालवानी ने बताया कि डिग्गी बाजार स्थित झूलेलाल मन्दिर में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए 450 लोगों को काढ़े का वितरण किया गया।
काढ़ा बनाने व वितरण में रमेश चेलानी, मनोहर मोटवानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, विनोद बहरानी, दीपक निहलानी, तरुण लालवानी, जितेंद्र रंगवानी, राजू मूरजानी, नितेश भाटिया, सोनू लालवानी, सनी केवलरामानी, राहुल खिलयानी, कमलेश बच्चानी, लोकेश रंगवानी, नवीन कोरानी, भरत गुरदासानी, जयप्रकाश आसुदानी ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ