Ticker

6/recent/ticker-posts

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति कर रही पार्सल स्पेशल रेल सेवाऐं

उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया लगभग 1200 टन पार्सल का परिवहन


अजमेर। रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। भारतीय रेल द्वारा पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियां, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है। विगत 3 माह में उत्तर पश्चिम रेलवे पर लगभग 1200 टन पार्सल का परिवहन किया गया है। पार्सल रेलसेवायें दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि की आपूर्ति के साथ ही यह ई-कामर्स कम्पनियां के लिये भी उपयोगी साबित हो रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर माह अप्रेल से 22 जून 2020 तक बाईपास पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं से 875.7 टन एवं जोन में संचालित पार्सल रेल सेवाओं से 320.4 टन सहित कुल 1196 टन पार्सल का परिवहन किया गया है। 


वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर जोधपुर-गुवाहाटी-जोधपुर एवं बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 


जोधपुर-गुवाहाटी-जोधपुर साप्ताहिक पार्सल स्पेशल 


00485, जोधपुर-गुवाहाटी  


साप्ताहिक पार्सल कार्गो एक्सप्रेस 


स्टेशन 00486, गुवाहाटी-जोधपुर साप्ताहिक पार्सल कार्गो एक्सप्रेस मार्ग में पाली मारवाड़, मारवाड़ जं., ब्यावर , अजमेर , जयपुर, अलवर रेवाड़ी, नई दिल्ली, कानपुर सेन्ट्र, लखनऊ, छपरा, बरौनी, कटिहार, न्यू कूच बिहार तथा न्यू बोंगाई गांव स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।


 


बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल 


गाड़ी सं. 00901, बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 24, 26 व 28 जून को तथा गाड़ी सं. 00902, लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा लुधियाना से 24, 26, 28 व 30 जून को संचालित होगी।


यह रेल सेवा मार्ग के वापी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, मेहसाना, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, दिल्ली तथा अम्बाला स्टेशनों को ठहराव दिया गया है।


उपरोक्त रेलसेवाओं में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जा रही है।


पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्टेशन के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है। 


उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर पार्सल बुक करवाने के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है-


जोधपुर मंडल : सहायक वाणिज्य प्रबंधकः 9001198953


अजमेर मंडल : सहायक वाणिज्य प्रबंधकः 9001196953


जयपुर मंडल : सहायक वाणिज्य प्रबंधकः 9001199953


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ