Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा ले संकल्प- ना गुटखा खाएंगे ना खाने देंगे

देवनानी ने युवाओं से विडियों कांफ्रेसिंग से किया संवाद, जानी क्षेत्र की समस्याएं 
अजमेर : विधायक वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को क्षेत्र के युवाओं से विडियों कांफ्रेसिंग के जरिये संवाद करते हुए उन्हें यह संकल्प दिलाया कि ना वो स्वंय गुटखा खाएंगे और ना ही दुसरों को खाने देंगे तथा गुटखा सेवन पर लगाये गये प्रतिबंध की कठोरता से पालना करेंगे। 


देवनानी ने युवाओं से कहा कि गुटखा खाने से कई गंभीर बीमारियां होती है जबकि वर्तमान में लाॅकडाउन के दौरान सरकार ने इसके विक्रय पर रोक भी लगाई है ऐसी स्थिति में युवा अपनी दृढ़इच्छाशक्ति से गुटखा खाने की लत का त्याग करे। 


संवाद के दौरान युवाओं ने नगर निगम के दुकानदारों से वसूली जाने वाली लाईसेंस फीस भी माफ कराने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त लाॅकडाउन के दौरान हेअर सेलून बन्द रहने से सेन समाज की मदद की मांग भी युवाओं द्वारा की गई। युवाओं ने लाखनकोटड़ी, आशागंज आदि ़क्षेत्र में चोरी की वारदातों की जानकारी भी दीं। युवाओं ने अन्य समस्याओं की जानकारी भी देवनानी को दी जिसके सम्बंध में उन्होने जिला प्रशासन से वार्ता कर शीघ्र समाधान कराये जाने का भरौसा दिलाया। देवनानी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वंय आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर इंस्टाॅल करे एवं अपने आस-पास व जानकार लोगों के भी कराए।  


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ