Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारिक महासंघ ने लॉकडाउन में व्यापारोयों को अनावश्यक परेशान करने का लगाया आरोप

प्रशासन अपनी यातायात, पार्किंग, अतिक्रमण, डिस्टेसिंग की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है


दुकानदारों को परेशान करने पर महासंघ शहर के समस्त व्यापारियों के साथ मिलकर करेंगा आंदोलन                                          


अजमेर। अजमेर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने एवं अन्य पदाधिकारोयों ने लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के मामले में जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक परेशान एवं अपनी मर्जी से जिला प्रशासन का कार्य दुकानदारों पर थोपने का आरोप लगाया है और इस सम्बंध में अनावश्यक शपथ पत्र भरवकर भयभीत किये जाने का भी आरोप लगाया है। 


अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने बताया है कि जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा शहर के पार्किंग का कार्य यातायात पुलिस का है, सोशल डिस्टेन्सिंग पुलिस का कार्य, किसी दुकानदार पर नियम तोड़ने का कार्य करने पर कार्यवाही पुलिस एवं जिला प्रशासन की, अस्थाई अतिक्रमण हटाना नगर निगम का कार्य, ठेले वालो के विरुद्ध एवं मार्ग अवरुद्ध करने का कार्य भी नगर निगम एवं जिला प्रशासन व यातायात विभाग का है। उपरोक्त कार्याे हेतु दुकानदारो से अनावश्यक शपथ पत्र भरवाकर समस्त कार्याें की शिकायत करने एवं उसकी जिम्मेदारी दुकानदार पर डालकर अनावश्यक रूप से भयभीत किया जा रहा है और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहता है।


व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, उपाध्यक्ष मानमल गोयल, भागचन्द दौलतानी, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, चेतन लालवानी, अनूप कुवेरा, सुरेश तम्बोली, रमेश लालवानी, राजीव निराला जैन, विनय चैनानी, बालेश गोहिल, राजेन्द्र मूरजानी, अनिल मित्तल, कमल अभिचन्दानी, नितिन सिंह, राजेश गोयल, रणवीर सैनी, सरदार दिलीप सिंह, गोविन्द लालवानी, रमेश चन्द जैन, राजेश गोयल, विजय निचानी, सरदार बलबीर सिंह, रमेश चेलानी, ओम प्रकाश टांक, किशोर टेकवानी, टीकमदास अगनानी, बद्धरूद्दीन कुरेशी, बंटी आलवानी, कमरुद्दीन, तरूण लालवानी, मनीष गोयल तथा अन्य ने जिला प्रशासन पर दुकामदारों को अनावश्यक परेशान नहीं करने की चेतावनी दी है।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ