अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व तम्बाकू निषेद्य दिवस के अवसर पर 31 मई से तंबाकू, ध्रूमपान, ड्रग्स, शराब आदि के प्रयोग से होने वाले शारीरिक, आर्थिक व अन्य नुकसान से आमजन को अवगत करा कर जागरूक किया जाएगा । प्रांतीय सभापति प्रचार एमजएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत किसी भी रूप में तम्बाकू के सेवन से लोगो को पूरी तरह रोकने या कम करने के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए एक सप्ताह तक कार्य किये जायेंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि इसके तहत हर दिन चित्रकला, स्लोगन , निम्बन्ध सहित अन्य विभिन्न प्रतियोगिताये भजनगंज स्थित ड्रीमइण्डिया स्कूल के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने बताया कि कच्ची बस्ती, मजदूरों के कार्यस्थल आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंसी रखते हुए तम्बाकू के प्रयोग से होने वाले हानिकारक प्रभाव से अवगत कराते हुए दूर रहने के लिए समझाया जाएगा।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
0 टिप्पणियाँ