अजमेर। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के अन्तर्गत शुक्रवार को विश्व परिवार दिवस के अवसर पर हरि ओम कॉलोनी चन्द्रवरदाई नगर में वयोवृद्ध 90 वर्षीय रामदेवी से उनके परिवार के सदस्यो ने आशीर्वाद लिया और सामुहिक परिवार के लाभ बताये। रामीदेवी लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि एकल परिवार के सदस्यों को अनेक बार समस्याओ का सामना करना पड़ता है परन्तु संयुक्त परिवार के सदस्यो को एक दूसरे के दुःख सुख में प्यार एवं स्नेह से समस्याओ के लिए लड़ने एवं उनका मुकाबला करने में आसानी होती है।
इस अवसर पर रामीदेवी के परिवार के सदस्य रमेश लालवानी, चेतन लालवानी, यसोदा देवी, संजय लालवानी, सोनम लालवानी, प्रियेश लालवानी उपस्थित थे। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी एवं उपाध्यक्ष किशोर विधानी ने अपनी पत्नी राधा विधानी के साथ परिवार दिवस मनाया, ठठेरा चौक स्थित बाबा हरदयाल दरबार की दरबार में संत अशोक गाफिल द्वारा अपने आश्रम में परिवार के साथ, आशा गंज स्थित राजावीर दरबार में महंत टहलगिरी गोस्वामी द्वारा निवास पर परिवार के साथ, लेखराज ठकुर द्वारा आशा गंज स्थित निवास पर, सतगुरू कॉलोनी में भगत चन्द्रप्रकाश द्वारा अपने निवास पर, हरि ओम कॉलोनी चन्द्रवरदाई नगर में नरेश मंगलानी एवं उनकी धर्मपत्नी चन्दा मंगलानी, राजेश झूरानी, काजल जेठवानी, गोविन्द लालवानी, हरीश बच्चानी, दिलीप सामनानी, मंधराम भिरयानी, राम खूबचन्दानी तथा अन्य ने अपने निवास स्थान पर परिवार दिवस को अपने अपने निवास पर एक दूसरे को मुंह मीठा करवाकर परिवार दिवस मनाया।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
अजमेर विधुत वितरण निगम के कर्मचारियों को दिए मास्क, सेनेटाईजर व सुरक्षा उपकरण - Ajmer Muskan - https://ajmermuskan.page/article/ajamer-vidhut-vitaran-nigam-ke-karmachaariyon-ko-die-maask-senetaeejar-va-suraksha-upakaran/k8Jt4f.html
0 टिप्पणियाँ