उदयपुर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के वर्ष 2020-21 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने लायन विनोद जैन को प्रांतीय कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जैन का राजस्थान, मध्यप्रदेश का कुछ हिस्सा कार्यक्षेत्र रहेगा । लायन जैन विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए रहकर अभी पुलक राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष है । हाल ही उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन सहायता कोष में 11 लाख रुपये प्रदान किये । प्रांतीय सचिव लायन श्याम नागोरी ने बताया कि राकेश सेठ को प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । सभी लायन साथियों ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की है ।
GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw
AJMER MUSKAN NEWS
https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/
AJMER MUSKAN NEWS
http://www.youtube.com/c/AJMERMUSKANNEWS
0 टिप्पणियाँ