Ticker

6/recent/ticker-posts

वेलफेयर पुलिसिंग के लिए युवाओं व स्वैच्छिक सेवा देने वालों का लिया जायेगा सहयोग : डॉ. उज्जेनिया

शाहपुरा क्षेत्र में एएसपी उज्जेनिया ने किया नवाचार, चारों सीओ सर्कल में होगा कार्य
शाहपुरा(मूलचन्द पेसवानी)। शाहपुरा क्षेत्र में पुलिस सकारात्मक भमिका निभाते हुए समाज के हर वर्ग में अपनी बात को पहुंचाने के लिए तथा कोरोना संक्रमण के वर्तमान दौरान में कोविड 19 से मुक्ति पाने के लिए शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जेनिया ने नवाचार किया है। डॉ. उज्जेनिया ने शाहपुरा से इसकी शुरूआत करते हुए कहा कि अब हार्ड पुलिसिंग के साथ साथ वेलफेयर पुलिसिंग भी जरूरी है। ऐसा होने से युवा, एनसीसी कैडेट्स, रिटार्यड पुलिस फोर्स के कार्मिक पुलिस के साथ मिलकर हर मोर्चे पर खड़े मिलेगें, इससे समाज के प्रति हम सबका दायित्वबोध ज्यादा दिखायी देगा।


एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जेनिया ने इस नवाचार की शुरूआत करते हुए शाहपुरा में युवाओं, स्वैच्छिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, रिटार्यड पुलिस फोर्स के कार्मिकों व एनसीसी कैडेट की पुलिस थाने में बैठक लेकर उनको कहा कि हम सबका समाज के प्रति कार्य करने का दायित्व भी है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए पुलिस की सहयोगी की भूमिका में ये सभी कोरोना फाइटर्स के रूप् में कार्य करेगें। अगले फेज में इन सभी को वेलफेयर पुलिसिंग में सहयोगी बनाया जायेगा। वर्तमान में इन युवाओं को क्वारंटीन सेंट, चेक पोस्ट, शहर में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता के लिए इनका उपयोग लिया जायेगा। 


एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जेनिया ने रविवार को शाहपुरा में कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में अब पुलिस नया इनेसेटिव लेकर क्षेत्र के एनसीसी कैडेट्स, युवाओं, रिटार्य पुलिस, स्काउट अन्य स्वैच्छिक सेवा देने वाले युवाओं को सहयोगी बनाकर इस कार्य को अंजाम देगी। इसके माध्यम से समाज को यह संदेश दिया जाना है कि सरकार की एडवाइजरी व कानून के तहत मास्क पहना अनिवार्य है, सोशल डिस्टेसिंग रखना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बाहर से श्रमिकों की आवाजाही होगी इसके लिए पंचायत मुख्यालयों पर क्वारंटीन सेंटर बनाये है। पुलिस संख्या में इतनी नहीं है इसलिए इन सेंटर पर इन युवाओं को तैनात कर सहयोग करेगें। नाकों पर भी युवाओं को लगाया जायेगा। पुलिस जनता का सहयोग लेकर समाज को संदेश देना चाहती है कि कोराना से मुक्ति पायेगें। सभी की सहभागिता से कोरोना मुक्त शाहपुरा बनाने का मिशन सफल करेगें। यह नवाचार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के क्षेत्राधिकार में चारों सीओ सर्कल में किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ