Ticker

6/recent/ticker-posts

तम्बाकू की होली जलाई, नारे लगाकर सेवन नहीं करने का दिया संदेश

अजमेर। अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था एवं हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर गांधी भवन पर सामाजिक दूरियां बनाकर तम्बाकू की सामग्री की होली जलाई गई और नारे लगाकर तम्बाकू का सेवन नहीं करने का संदेश दिया गया। 


इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर जैसे खतरनाक रोग होने का भय बना रहता है इससे पारिवारिक विघटन तक हो जाते है। हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा ने कहा कि तम्बाकू पर होने वाले खर्चे से अपने परिवार के लोगो के लिए ताजा एवं सूखे फल एवं मेवे खरीदकर उनकी खुशी प्राप्त की जा सकती है।अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह एवं अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने सबसे नारे लगवाये तम्बाकू का सेवन बन्द करो बन्द करो और सबसे शपथ दिलवाई कि अपने सम्पर्क में आने वालो को तम्बाकू के सेवन से होने वाले नक्सान एवं शारीरिक रोगो के बारे में जानकारी देकर तम्बाकू सेवन नहीं करने का अनुरोध करेंगे।


इस अवसर पर सामाजिक दूरियां बनाकर तम्बाकू की सामग्री की होली जलाई। अवसर पर अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के किशन गिरी, नितिन सिंह, नीरज मेधवंशी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, सरदार सुरेन्दर सिंह, लक्ष्मण टेकवानी, सागर मीणा तथा अन्य ने तम्बाकू की सामग्री की होली जलाई।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


AJMER MUSKAN NEWS 


http://www.youtube.com/c/AJMERMUSKANNEWS


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ