Ticker

6/recent/ticker-posts

स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन एक जून से, सुरक्षित यात्रा के लिए दिशा-निर्देश

अजमेर। रेलवे द्वारा एक जून से श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओ के अतिरिक्त अन्य स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे पर निम्नलिखित रेलसेवाओं का संचालन दिनांक एक जून से किया जाएगा :-


1. गाड़ी संख्या 02463/64, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस


2. गाड़ी संख्या 02479/80, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, प्रतिदिन


3. गाड़ी संख्या 02477/78, जोधपुर-जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, प्रतिदिन


4. गाड़ी संख्या 02963/64, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, प्रतिदिन


5. गाड़ी संख्या 02955/56, मुम्बई सैन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सैन्ट्रल एक्सप्रेस, प्रतिदिन


6. गाड़ी संख्या 02307/08, हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, प्रतिदिन


7. गाड़ी संख्या 02555/56, हिसार-गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस, प्रतिदिन


8. गाड़ी संख्या 02916/15, दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस, प्रतिदिन


9. गाड़ी संख्या 02065/66, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर एक्सप्रेस, सप्ताह में 5 दिन


10. गाड़ी संख्या 03111/12, मेडता रोड-बीकानेर-मेडता रोड एक्सप्रेस, प्रतिदिन (यह रेलसेवा गाड़ी संख्या 02307/08, हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में मेडता रोड से जुडे़गी/अलग होगी)


इन विशेष सेवाओं से यात्रा करने वाले यात्री निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे:


(1) मौजूदा निर्देशों के अनुसार निम्नलिखित श्रेणी के यात्रियों को ऊपर दर्शाई गई ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी:-


- वह व्यक्ति जो परीक्षण के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और उसे चिकित्सीय रूप से फिट घोषित नहीं किया गया है।


- ऐसे यात्री जिनको विभिन्न कारणों से घर अथवा अन्य प्रकार के क्वॉरेंटाइन के तहत रखा गया है।


- ऐसे व्यक्ति जिनमें इन्फ्लूएंजा प्रकार की बीमारी के लक्षण हो।


(2) सभी यात्रियों की स्टेशन पर स्क्रीनिंग की जाएगी और यदि स्क्रीनिंग के दौरान यात्री को उच्च ताप/कोविड के लक्षण आदि पाए गए तो कंफर्म टिकट होने के बावजूद यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


(3) केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।


(4) यात्री ट्रेन के प्रस्थान समय से कम से कम 90 मिनट व अधिकतम 120 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचेंगे। 


(5) सभी यात्रियों को स्टेशन पर और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहन कर रहने होंगे।


(6) यात्री स्टेशन और ट्रेनों दोनों स्थानों पर सामाजिक दूरी रखने का पालन करेंगे।


(7) सभी यात्रीगण यात्रा से पूर्व आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को डाउनलोड करें और यात्रा के दौरान उपयोग करें।


(8) भारत सरकार/रेलवे/स्वास्थ्य विभाग/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना आवश्यक है। बोर्डिंग/डिबोर्डिंग करने वाले यात्रियों को उन्हें दिये गये राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपना विवरण भरकर प्रस्तुत करना होगा।


(9) ट्रेन के भीतर किसी तरह की चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। यात्रियों को अपना लिनेन लाने की सलाह दी जाती है। 


(10) यात्रियों को हल्का-फुल्का/कम से कम सामान के साथ यात्रा की सलाह दी जाती है।


(11) कृपया स्वच्छता बनाए रखे और इधर-उधर न थूकें।


(12) यात्री अपनी खाद्य सामग्री व पीने का पानी यात्रा के दौरान स्वयं लेकर आए। पैंट्री कार सुविधा युक्त ट्रेनों में सीमित संख्या में खाद्य पदार्थ भुगतान पर उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।


नोटः उपरोक्त स्पेशल रेलसेवाओं की विस्तृत जानकारी/समय सारणी वेबसाइट www.indianrail.gov.in या www.irctc.co.in पर देख सकते हैं।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


AJMER MUSKAN NEWS 


http://www.youtube.com/c/AJMERMUSKANNEWS


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ