Ticker

6/recent/ticker-posts

स्काउट-गाइड ने किया सेवा कार्य

अजमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ तोपदडा़ के तत्वावधान में चल रहे सेवाकार्य के दौरान बुधवार को स्काउट-गाइड ने पुष्कर घाटी मे बन्दराें को केले व ककडी़ खिलाई। गायों व हिरणों को चारा खिलाया। पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र एंव परिण्डे बाँधे गए। इन सेवा कार्याें को सचिव राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत की देखरेख मे किया गया। इनका शुभारम्भ प्रधान मोहनलाल साबु द्वारा परिण्डे भेंट कर की गई। इन कार्यों मे स्काउटर अनमोल गुप्ता, रविन्द्र सिवासिया, कुलवन्त सिंह राठौड़, पृथ्वीसिंह मेहरा आदि ने अपना सहयोग दिया।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ