Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धु भवन पंचशील में किया काढ़े का वितरण, मंगलवार तक रहेगा जारी 

अजमेर । पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने और प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने के लिए आर्युवेदिक काढ़े का वितरण दूसरे दिन भी सिन्धु भवन में किया गया ।


सोमवार सुबह 8 से 9 बजे तक सिन्धु भवन पर अध्यक्ष राधा किशन आहूजा, सचिव मनोज कुमार मेंघानी, उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, महेंद्र कुमार तीर्थानी, ने झूलेलाल मंदिर पर काढ़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।


राजस्थान सरकार के आयुर्वेदिक संस्थान द्वारा निर्मित काढ़ा पाउडर ( वासा, कंटकारी, हरिद्रा, भारंगी, तालीसपत्र, मधुयष्ठी, तुल्सीपंचांग, कालीमिर्च, लौंग, पिप्पली, चिरायता व गिलोय का मिश्रण ) से तैयार किए गए काढ़े का पंचशील नगर के 500 परिवारों के 1200 से अधिक सदस्यों ने सेवन किया।


काढ़े के बनाने और वितरण के कार्यक्रम में सोभराज विधानी, मुकेश आहूजा, कमल मोतियानी, नानक खानचंदानी, अजीत मूलानी, विजय आलमचंदानी, गोपीचंद पारवानी, जय प्रकाश मुलानी, आनंद मोटवानी, राजू आहूजा, सुरेन्द्र लख्यानी, लक्ष्मण दास लख्यानी, ललित चिबरानी, चन्द्र वसंदानी एवं मनवानी ने सहयोग किया। काढ़े के वितरण में सभी सदस्यों ने सोशल डिसटेंसिंग के साथ अपनी सेवाएँ दी। काढ़े के वितरण का कार्यक्रम मंगलवार तक जारी रहेगा।


GOOGLE NEWS AJMER MUSKAN


https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMKT-mAswtIixAw


AJMER MUSKAN NEWS


https://www.facebook.com/Ajmer-Muskan-News-467217307349003/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ